नेपाल से हार के कारण भारत पर जल्दी बाहर होने का खतरा |

नेपाल से हार के कारण भारत पर जल्दी बाहर होने का खतरा

नेपाल से हार के कारण भारत पर जल्दी बाहर होने का खतरा

: , February 7, 2023 / 07:27 PM IST

ढाका, सात फरवरी (भाषा) भारत को मंगलवार को यहां नेपाल से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उस पर सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप से जल्द बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

अपूर्णा नारजरी ने 21वें मिनट में गोल करके भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई लेकिन नेपाल ने अच्छी वापसी करके फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। उसकी तरफ से अंजलि चंद (48वें), प्रीति राय (69वें पेनल्टी) और अमीषा कार्की (89वें) ने गोल किये।

भारत के अब तीन मैचों में चार अंक हैं जबकि नेपाल के छह अंक हैं।

मेजबान बांग्लादेश के चार अंक हैं और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए भूटान के खिलाफ केवल मैच ड्रा कराना होगा।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)