नयी दिल्ली, 30 मार्च ( भाषा ) विश्व निशानेबाजी पैरा खेल ने इस महीने की शुरूआत में पैरा निशानेबाजी विश्व कप के सफल आयोजन के लिये भारत की सराहना की है ।
पैरा विश्व कप का आयोजन कर्णी सिंह रेंज पर छह से 12 मार्च तक किया गया था जिसमें 50 से अधिक देशों के 250 से अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया । भारत दो स्वर्ण समेत 16 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा ।
डब्ल्यूएसपीएस के निशानेबाजी मैनेजर टाइलर एंडरसन ने कहा ,‘‘ हमें अपनी टीमों की ओर से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है । मैं दस से अधिक सालों से टूर्नामेंटों का आयोजन कर रहा हूं और भारत में हुआ विश्व कप सर्वश्रेष्ठ में से एक था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पैरा निशानेबाजी और खिलाड़ियों की ओर से हम भारतीय पैरा निशानेबाजी को धन्यवाद देते हैं ।’’
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)