भारत बिली चीन किंग कप में चीन से हारा

भारत बिली चीन किंग कप में चीन से हारा

भारत बिली चीन किंग कप में चीन से हारा
Modified Date: April 13, 2023 / 07:25 pm IST
Published Date: April 13, 2023 7:25 pm IST

ताशकंद, 13 अप्रैल (भाषा) भारत को बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) टेनिस टूर्नामेंट के एशिया/ओसियाना ग्रुप एक के अपने तीसरे मुकाबले में चीन के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई।

मुकाबले के पहले एकल मैच में भारत की रुतुजा भोसले को चीन की शिन्यु जियांग के खिलाफ सीधे सेट में 3-6 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।

अनुभवी अंकिता रैना भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और दूसरे एकल मैच में युई युआन से 5-7 1-6 से हार गई जिससे चीन ने 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।

 ⁠

मुकाबला जीतने के बाद शिन्यु जियांग और झाओशियान यैंग की चीन की युगल जोड़ी ने श्रीवल्ली रष्मिका भामिदिपति और वैदेही चौधरी को एकतरफा मैच में 6-0 6-1 से हराकर अपनी टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।

इस हार के साथ भारत अपने तीनों मुकाबले जीतने वाले जापान और चीन के बाद ग्रुप में तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

भारत ने शुरुआती दो मैच में थाईलैंड और मेजबान उज्बेकिस्तान को हराया था।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम प्ले ऑफ चरण में जगह बनाएंगी। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप दो में खिसक जाएंगी।

तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप एक में बरकरार रहेंगी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में