भारत ने 30 ओवर तक चार विकेट पर 130 रन बनाये
भारत ने 30 ओवर तक चार विकेट पर 130 रन बनाये
दुबई, दो मार्च (भाषा) श्रेयस अय्यर (नाबाद 54) और अक्षर पटेल (42) के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए रविवार को यहां 30 ओवर तक चार विकेट पर 130 रन बना लिये।
इस समय अय्यर के साथ लोकेश राहुल (01) क्रीज पर मौजूद है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात ओवर तक 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन अय्यर और अक्षर से संयम से खेलते हुए टीम की वापसी करायी।
कप्तान रोहित शर्मा 15 , विराट कोहली 11 और शुभमन गिल दो रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने दो जबकि काइल जैमीसन और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिये है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



