भारत ने एक विकेट पर 14 रन बनाये, जीत से 101 रन दूर |

भारत ने एक विकेट पर 14 रन बनाये, जीत से 101 रन दूर

भारत ने एक विकेट पर 14 रन बनाये, जीत से 101 रन दूर

:   Modified Date:  February 19, 2023 / 11:45 AM IST, Published Date : February 19, 2023/11:45 am IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  लंच तक एक विकेट पर 14 रन बना लिए। मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को और 101 रन की जरूरत है।

लंच के विश्राम के समय कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: 12 और एक रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमट गयी। जडेजा ने 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाये तो वहीं अश्विन ने अपने 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिये।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन दिन के पहले ही ओवर में मार्नुस लाबुशेन (35) के साथ दूसरी विकेट के लिए 42 रन की उनकी साझेदारी टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गये।

  ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिर सात विकेट 18 रन के अंदर गंवा दिये।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)