भारत को दूसरे टेस्ट में कुलदीप को खिलाना चाहिए: मोंटी पनेसर

भारत को दूसरे टेस्ट में कुलदीप को खिलाना चाहिए: मोंटी पनेसर

भारत को दूसरे टेस्ट में कुलदीप को खिलाना चाहिए: मोंटी पनेसर
Modified Date: June 25, 2025 / 11:58 am IST
Published Date: June 25, 2025 11:58 am IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि भारत को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए जहां स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

भारतीय गेंदबाज लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए जिसके बाद मेहमान टीम के आक्रमण को लेकर सवाल उठने लग गए हैं।

पनेसर ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘एजबेस्टन में भारत रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में बरकरार रख सकता है और कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर के रूप में टीम में शामिल कर सकता है। एजबेस्टन का विकेट थोड़ा टर्न लेता है। इसलिए आपके पास वह एक्स फैक्टर है, जो मुझे लगता है कि बेहतर विकल्प होगा। उसमें कुछ खास बात है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप को टर्निंग ट्रैक की जरूरत नहीं है। हमने आईपीएल के दौरान देखा कि वह विकेट से खास टर्न नहीं मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है।’’

पनेसर ने कहा, ‘‘अगर शार्दुल ठाकुर केवल छह से आठ ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और पूरे दिन में 15 ओवर भी नहीं कर पाएंगे तो उन्हें टीम में रखने का कोई मतलब नहीं है।’’

जब पनेसर से पूछा गया कि क्या भारत को जडेजा की जगह कुलदीप को चुनना चाहिए तो उन्होंने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप को टीम में रखने की जरूरत है क्योंकि उनमें एक्स फैक्टर ज्यादा है। उनमें कुछ खास बात है। अगर आपको टीम में एक ही स्पिनर रखना है तो फिर जडेजा की जगह कुलदीप को अंतिम एकादश में रखना चाहिए।’’

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में