इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगा भारत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: April 8, 2022 8:15 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) भारत जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले डर्बीशर और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ दो टी20 अभ्यास मैच खेलेगा। ये मैच क्रमश: एक और तीन जुलाई को खेले जाएंगे।

ये दोनों मैच तब खेले जाएंगे जब भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल कोविड-19 प्रकोप के कारण स्थगित किया गया पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच एक से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन में होगा। भारत श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है।

डर्बीशर ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘भारत शुक्रवार एक जुलाई को इंकोरा काउंटी ग्राउंड पर डर्बीशर से भिड़ेगा। विश्व की नंबर एक रैंकिंग की टी20 टीम डर्बीशर के खिलाफ खेलकर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप की अपनी तैयारी जारी रखेगी।’’

 ⁠

नॉर्थम्पटनशर ने लिखा, ‘‘नॉर्थम्पटनशर इस साल गर्मियों में भारत की टी20 अभ्यास मैच के लिये मेजबानी करेगा।’’

भारत और इंग्लैंड के बीच सात जुलाई से तीन टी20 मैच खेले जाएंगे जबकि इन दोनों टीम के बीच 12 जुलाई से तीन वनडे मैच की श्रृंखला होगी।

भारत को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने हैं।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में