भारत अंडर19 एशिया कप फाइनल में , मुकाबला पाकिस्तान से

भारत अंडर19 एशिया कप फाइनल में , मुकाबला पाकिस्तान से

भारत अंडर19 एशिया कप फाइनल में , मुकाबला पाकिस्तान से
Modified Date: December 19, 2025 / 07:17 pm IST
Published Date: December 19, 2025 7:17 pm IST

दुबई, 19 दिसंबर (भाषा) उपकप्तान विहान मल्होत्रा और आरोन जॉर्ज की शानदार पारियों के दम पर भारत ने वर्षाबाधित सेमीफाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा ।

बारिश के कारण मैच प्रति टीम 20 ओवर का कर दिया गया । भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया ।

जवाब में मल्होत्रा ने 45 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये । हाल ही में आईपीएल मिनी नीलामी में आरसीबी द्वारा खरीदे गए मल्होत्रा ने शानदार स्ट्रोक्स लगाये ।

 ⁠

उनके साथ जॉर्ज ने 49 गेंद में 58 रन की नाबाद पारी खेली । भारत ने लक्ष्य 18 ओवर में हासिल कर लिया ।

मल्होत्रा और जॉर्ज के बीच 114 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत आठवीं बार फाइनल में पहुंचा है ।

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया ।

भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में 11 साल बाद फाइनल में खेलेंगे । आखिरी बार भारत अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान को 2014 में एशिया कप फाइनल में हराया था जब भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, संजू सैमसन और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी थे ।

भारत की सेमीफाइनल में शुरूआत खराब रही जब आयुष म्हात्रे (सात) और वैभव सूर्यवंशी (नौ) को तेज गेंदबाज रसित निम्सारा ने आउट किया । इसके बाद मल्होत्रा ने निम्सारा को छक्का लगाकर दबाव कम किया । उन्हें जॉर्ज के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला ।

इससे पहले गेंदबाजी चुनते हुए भारत ने शानदार प्रदर्शन करके पहले छह ओवर में श्रीलंका के तीन विकेट 28 रन पर निकाल दिये । इसके बाद कप्तान विमथ दिनसारा (32) और चमिका हीनातिगाला (42) ने 45 रन की साझेदारी की । सेथमिका सेनेविरत्ने ने 22 गेंद में 30 रन बनाये ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में