नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) भारतीय अंडर 20 महिला टीम के कोच जोकिम अलेक्जेंडरसन ने तुर्किये में 19 से 25 फरवरी तक होने वाले पिंक लेडीज अंडर20 यूथ कप के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है ।
भारत को 19 फरवरी को जोर्डन से, 22 फरवरी को हांगकांग और 25 फरवरी को रूस से खेलना है ।
भारतीय टीम दिसंबर से बेंगलुरू के द स्पोटर्स स्कूल में अभ्यास कर रही थी । टीम रविवार को तुर्किये रवाना होगी ।
भारतीय टीम :
गोलकीपर : के मेलोडी चानू, एम मोनालिसा देवी, रिबांसी जामू
डिफेंडर : एलिना चिंगाखाम, निशिमा कुमारी, साहेना टीएच, शुभांगी सिंह, टी संजीता देवी, टी थोइबिसाना चानू, विकसित बारा
मिडफील्डर : सिंडी आर कोलनी, काजोल डिसूजा, के अंजू चानू, के भूमिका देवी, मोनिशा सिंघा, एन एरिना देवी ।
फॉरवर्ड : बबिता कुमारी, दीपिका पाल, खुशबू सरोज, एल नेहा, एन शिबानी देवी, पूजा ।
कोच : जोकिम अलेक्जेंडरसन ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)