कैनबरा: India vs Australia T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। कैनबरा में बुधवार को बार-बार हो रही बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न पर खेला जाएगा। आखिरी बार जब खेल रोका गया था, तब तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 37 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने टिम डेविस के हाथों कैच कराया। इससे पहले टीम इंडिया को 3 वनडे की सीरीज में 1-2 की हार झेलनी पड़ी हैं, टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच अब मेलबर्न में खेला जाएगा। मेलबर्न में ये मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। चिंता की बात ये है कि मेलबर्न में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मेलबर्न में फिलहाल पचास फीसदी बारिश की आशंका है और मैच के दौरान बादल बरस सकते हैं। उम्मीद है कि उस मैच का भी कैनबरा जैसा हाल ना हो।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20I करियर में 150 छक्कों की संख्या पूरी कर ली है, जिससे वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में दो जोरदार छक्के लगाते ही हासिल की। सूर्यकुमार की इस उपलब्धि की सबसे खास बात यह है कि वह भारत की तरफ से 150 टी20I छक्के लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था। लेकिन सूर्या ने पारियों के मामले में रोहित को पीछे छोड़ दिया है।