India vs Pakistan Asia Cup Match: भारत-पाक मैच से पहले देशभर में हवन-पूजा, महाकाल से मांगा आशीर्वाद, क्रिकेट फैंस बोले- पाकिस्तान को हराकर जीतेगा भारत
India vs Pakistan Asia Cup Match: भारत-पाक मैच से पहले देशभर में हवन-पूजा, महाकाल से मांगा आशीर्वाद, क्रिकेट फैंस बोले- पाकिस्तान को हराकर जीतेगा भारत
Asia Cup 2025 India Pakistan Match/Image Source: IBC24
- भारत-पाक मैच से पहले महाकाल मंदिर में विशेष पूजा,
- टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजा,
- टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दुआएं,
India vs Pakistan Asia Cup Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा और प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं। यहां के भक्तों और मंदिर के पुजारियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान महाकाल से टीम इंडिया की सफलता की कामना की और उनका विश्वास है कि इस धार्मिक अनुष्ठान से टीम को विशेष आशीर्वाद मिलेगा।
India vs Pakistan Asia Cup Match: इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष हवन और पूजा आयोजित की गई। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों और भक्तों का तांता लगा रहा, जो अपनी श्रद्धा और उम्मीदों के साथ भारत की जीत की कामना कर रहे थे। पूजा के दौरान विशेष रूप से खिलाड़ियों की सुरक्षा और सफलता के लिए प्रार्थनाएं की गईं। स्थानीय निवासी विश्वास करते हैं कि यह धार्मिक अनुष्ठान टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत साबित होगा।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए हवन और पूजा की गई। pic.twitter.com/FiGPZvXS7h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025
India vs Pakistan Asia Cup Match: वहीं जम्मू के क्रिकेट प्रेमियों का भी उत्साह देखते ही बनता है। एशिया कप 2025 के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक स्थानीय क्रिकेट प्रेमी ने कहा की भारत हमेशा की तरह जीतेगा। हमारी टीम बहुत मजबूत है। मुझे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह से सबसे ज़्यादा उम्मीदें हैं। इन खिलाड़ियों ने हमेशा से ही भारत को गर्व महसूस कराया है और इस मैच में भी हम उम्मीद करते हैं कि वे शानदार प्रदर्शन करेंगे
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, “भारत हमेशा की तरह जीतेगा। हमारी पूरी टीम मज़बूत है…मुझे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह से सबसे ज़्यादा उम्मीदें हैं…” pic.twitter.com/bo8D9M51kJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025

Facebook



