फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, क्रिकेट के मैदान पर इस दिन भिड़ेंगे दोनों देश
फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला : India Vs Pakistan Cricket Match in Asia Cup on 28 August
नई दिल्लीः India Vs Pakistan Cricket Match एशिया कप 2022 के तारीखों को ऐलान हो गया है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा। 11 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 28 अगस्त को है। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने किया है।
Read more : सत्ता के लिए पति के साथ दो-दो हाथ करेगी हुमा कुरैशी! रिलीज हुआ महारानी 2 का ट्रेलर, देखकर उड़ जाएंगे होश
India Vs Pakistan Cricket Match जय शाह ने ट्वीट कर इस टूर्नामेंट के तारीखों का ऐलान करते हुए लिखा कि ‘इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां सीजन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा।’
Read more : Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, आज का नया दाम देख खुशी से उछल पड़ेंगे आप
यूएई में होगा टूर्नामेंट
इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा। पहले श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन वहां के हालात खराब होने की वजह से अब यूएई को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के यहां नहीं खेलना चाहती हैं। ऐसे में यूएई के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ही मेजबानी के दावेदार थे और श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई थी। श्रीलंका से यह टूर्नामेंट छिनने के बाद यूएई को इसकी मेजबानी मिली है। एशिया कप इस बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। 1984 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया। फिर 2016 में टी-20 विश्व कप की वजह से इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था।

Facebook



