पुरुषों की विश्व मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता-2021 की मेज़बानी करेगा भारत
पुरुषों की विश्व मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता-2021 की मेज़बानी करेगा भारत
साल 2021 में होने वाले पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत. इससे पहले 2018 में देश में महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप होगी। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने मास्को में अपनी कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई.
भारत ने इससे पहले कभी पुरुष विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी नहीं की थी, लेकिन उसने 2006 में महिला चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पहली बार देश को दो प्रमुख चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है। हमने जो प्रस्तुति दी उसे एआइबीए अध्यक्ष ने सर्वश्रेष्ठ करार दिया।

Facebook



