India Won Asia Cup 2025: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी टीम इंडिया को बधाई.. बोले, ‘मैदान पर भी ऑपरेशन-सिन्दूर सफल रहा’..
राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम इंडिया को एशिया कप जीतने पर बधाई दी
India Won Asia Cup 2025 || Image- IBC24 News File
- भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
- तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी
- कुलदीप यादव ने लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट
India Won Asia Cup 2025: दुबई: नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी और भविष्य में भी इस गौरव को कायम रखने के लिये शुभकामनायें भी दी भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता ।
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा ,‘‘ टीम इंडिया को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर बधाई । टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाकर खेल में अपना दबदबा दिखाया । मैं कामना करती हूं कि टीम इंडिया भविष्य में भी इस गौरव को बरकरार रखेगी।’’
My heartiest congratulations to Team India for winning the Asia Cup cricket tournament. The team did not lose any match in the tournament, marking its dominance in the game. I wish Team India sustained glory in the future.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 28, 2025
#OperationSindoor on the games field.
Outcome is the same – India wins!
Congrats to our cricketers.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025
भारत ने पांच विकेट से जीता मुकाबला
India Won Asia Cup 2025: गौरतलब है कि, एशिया कप के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। फाइनल मैच में भारत ने दो गेंद रहते हुए 147 रन का आंकड़ा पार कर दिया। पांच विकेट से भारत ने धमाकेदार जीत हासिल की है।
रत ने 2025 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद दिया है। दुबई में खेले गए मैच में एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की शानदार जीत नजर आयी है। भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेलकर एक बार खुद को साबित किया है।
इसके पहले तिलक वर्मा ने 41 गेंद में अर्धशतक जड़ा है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकले। संजू सैमसन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। वह 21 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैमसन को अबरार अहमद ने आउट किया। 77 रनों पर भारत ने चौथा विकेट गंवाया था। सिर्फ 20 रनों पर भारत ने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। गिल को फहीम अशरफ ने आउट किया।
पाकिस्तान 146 रनों पर ऑलआउट
India Won Asia Cup 2025: एशिया कप के खिताबी मैच में पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 84 रन था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और 62 रनों पर अंतराल पर सभी 10 पाक बल्लेबाजों को आउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर्स ने 8 विकेट झटके। कुलदीप यादव ने 4, वरुण चक्रवर्ती ने 2, अक्षर पटेल ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 2 पाक बल्लेबाजों को आउट किया।



Facebook



