Blind T20 WC : भारत की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, नेपाल को इतने विकेट से पछाड़कर जीता ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टीम इंडिया ने मात्र 12 ओवर में 115 रन का लक्ष्य हासिल किया।
Blind T20 WC
- भारत ने महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराया।
- फुला सारन ने 44 रन बनाकर भारतीय टीम की पारी की अगुआई की।
- टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के सहयोग से आयोजित हुआ; भारत ने पहले ODI वर्ल्ड कप भी जीता।
कोलंबो : भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को नेपाल को 7 विकेट से हराकर महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और नेपाल को केवल 114 रन पर रोक दिया। जवाब में भारतीय टीम ने मात्र 12 ओवर में लक्ष्य पूरा कर जीत दर्ज की।
Blind T20 WC टीम इंडिया के लिए फुला सारन ने 44 रन बनाए और टीम की सबसे बड़ी बल्लेबाज रही। फाइनल मैच में भारतीय टीम का दबदबा इतना था कि नेपाल की टीम अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाई।सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं नेपाल ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका ने मिलकर की। श्रीलंका ने ग्रुप चरण में केवल एक ही जीत दर्ज की।
Blind T20 WC ब्लाइंड क्रिकेट के नियम अन्य क्रिकेट फॉर्मेट से अलग हैं। मैच प्लास्टिक की सफेद गेंद से खेला जाता है, जिसमें अंदर मेटल की गोलाकार बेयरिंग भरी होती है। गेंद बल्लेबाज के पास आती है तो खड़खड़ाहट की आवाज से शॉट मारना आसान हो जाता है। गेंद फेंकने से पहले गेंदबाज को बल्लेबाज से पूछना होता है कि वह खेलने के लिए तैयार है, और ‘प्ले’ कहकर गेंद फेंकनी होती है।टूर्नामेंट में पाकिस्तान की मेहरीन अली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने कुल 600 से अधिक रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ 78 गेंद में उन्होंने 230 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रन की धमाकेदार पारी खेली।
करीब तीन सप्ताह पहले ही भारतीय टीम ने महिला ODI वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। अब कुछ ही दिनों बाद ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में भारत की महिलाओं ने एक बार फिर परचम लहरा दिया।

Facebook



