भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों के सॉफ्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में हारे

भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों के सॉफ्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में हारे

भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों के सॉफ्ट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में हारे
Modified Date: October 7, 2023 / 07:44 pm IST
Published Date: October 7, 2023 7:44 pm IST

हांगझोउ, सात अक्टूबर (भाषा) जय मीना, अनिकेत पटेल और रागा कुलंदावेलु के शनिवार को यहां एशियाई खेलों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने के बाद सॉफ्ट टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

 पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में, मीना चीनी ताइपे के यू सुंग चांग से 40 मिनट में 1-4 (0-4, 4-6, 3-5, 6-4, 1-4) से, जबकि पटेल चीनी ताइपे के यू सुंग से हार गए। चांग 0-4 (1-4, 1-4, 1-4, 1-4) केवल 13 मिनट में हार गये।

ओलंपिक टेनिस सेंटर में रागा महिला एकल क्वार्टर फाइनल में चीन की यू मा से केवल 20 मिनट में 1-4 (4-2, 2-4, 1-4, 3-5, 1-4) से हार गईं।

 ⁠

सॉफ्ट टेनिस लॉन टेनिस का एक छोटा प्रारूप है। इसमें आम तौर पर रबर की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में