भारतीय मुक्केबाज लालरिनसांगा डब्ल्यूबीसी यूवा खिताब के लिये भिड़ेंगे

भारतीय मुक्केबाज लालरिनसांगा डब्ल्यूबीसी यूवा खिताब के लिये भिड़ेंगे

भारतीय मुक्केबाज लालरिनसांगा डब्ल्यूबीसी यूवा खिताब के लिये भिड़ेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: February 18, 2021 6:32 am IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) भारतीय पेशेवर मुक्केबाज लालरिनसांगा तलाउ विश्व मुक्केबाजी परिषद के युवा विश्व सुपर फीदरवेट खिताब के लिये छह मार्च को घाना के एरिक क्वारम से भिड़ेंगे।

यह मुकाबला आईजोल में आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।

पेशेवर सर्किट में 21 वर्षीय लालरिनसांगा ने चार मुकाबले लड़े हैं और वह अब तक अजेय हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबला 30 जनवरी को मुंबई में लड़ा था। अभी 57 किग्रा में उनकी विश्व रैंकिंग 276 है।

 ⁠

तेईस वर्षीय क्वारम को पांच मुकाबलों का अनुभव है जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की। उन्होंने आखिरी मुकाबला दिसंबर 2019 में लड़ा था। लागोस में हुए इस मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में