भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने तीसरा पेशेवर खिताब जीता

भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने तीसरा पेशेवर खिताब जीता

भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने तीसरा पेशेवर खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: March 27, 2022 10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने फ्लोरिडा के प्लांट सिटी में स्थानीय मुक्केबाज ब्रैंडन सैंडोवल को तकनीकी नॉकआउट में हराकर अपने करियर का तीसरा पेशेवर मुकाबला जीता।

ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014 के रजत पदक विजेता और पिछले साल मार्च में पेशेवर बनने वाले जांगड़ा ने लाइटवेट (61 किग्रा) वर्ग में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।

एशियाई चैम्पियनशिप 2013 रजत पदक विजेता जांगड़ा ने अपने करारे और सटीक मुक्कों से मुकाबले में शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाये रखा।

 ⁠

जांगड़ा ने अपने पेशेवर करियर में इससे पहले अमेरिका के डेवोन लीरा और अर्जेंटीना के लुसियानो रामोस को हराया था।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में