ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल दूर होने की वजह से खेल गांव में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय मुक्केबाज | Indian boxers practising in sports village as Olympic boxing venue is far away

ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल दूर होने की वजह से खेल गांव में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय मुक्केबाज

ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल दूर होने की वजह से खेल गांव में अभ्यास कर रहे हैं भारतीय मुक्केबाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 21, 2021/1:27 pm IST

तोक्यो, 21 जुलाई (भाषा) ओलंपिक मुक्केबाजी स्थल के काफी दूर होने की वजह से भारतीय मुक्केबाजों ने खेल गांव में ही उपलब्ध सुविधाओं में अभ्यास करने का फैसला किया है ताकि थकान और कोविड-19 के जोखिम से बचा जा सके।

खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धायें यहां सुमिडा वार्ड के रयोगोकू कोकुगिकान एरीना में होंगी जो मुख्यत: एक सुमो कुश्ती स्थल है।

यह एरीना तोक्यो बे में स्थित खेल गांव से लगभग 20 किमी दूर है।

भारतीय मुक्केबाजी दल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने खेल गांव में ही अभ्यास करने का फैसला किया है। हम सोमवार को रयोगोकू कोकुगिकान एरीना में गये थे, लेकिन यह बहुत दूर है। बल्कि हम ही नहीं बल्कि कई अन्य टीमों को ऐसा ही लगा और हम सभी खेल गांव में ही अभ्यास कर रहे हैं। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘यहां बहुत गर्मी है इसलिये सिर्फ अभ्यास के लिये इतनी दूर यात्रा की करना ठीक नहीं लगा। साथ ही कोविड-19 का खतरा भी बना हुआ है। ’’

सूत्र ने कहा, ‘‘खेल गांव की अभ्यास की सुविधायें अच्छी हैं, इसमें कोई परेशानी नहीं है। ’’

देश के नौ मुक्केबाज इस बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। मुक्केबाजी की स्पर्धायें 24 जुलाई से शुरू होंगी।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)