राज्यसभा में उठा भारतीय फुटबॉल का मुद्दा

राज्यसभा में उठा भारतीय फुटबॉल का मुद्दा

राज्यसभा में उठा भारतीय फुटबॉल का मुद्दा
Modified Date: December 18, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: December 18, 2025 4:00 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल के भविष्य का मुद्दा गुरुवार को गुरुवार को राज्यसभा में भी उठाया गया तथा कांग्रेस के जोस के मणि ने कुराकाओ जैसे छोटा देश के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का हवाला देते हुए खेल मंत्री मनसुख मांडविया से इस खेल के लिए सरकार की दीर्घकालिक योजना के बारे में पूछा।

भारत में फुटबॉल का स्तर लगातार गिर रहा है तथा व्यावसायिक साझेदार नहीं मिलने के कारण इस साल अभी तक घरेलू सत्र भी शुरू नहीं हो पाया है।

केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले मणि ने पूछा कि क्या सरकार ने इस बात पर गौर किया है कि 158000 की आबादी वाले कुराकाओ ने हाल ही में अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

 ⁠

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सरकार के पास ऐसी कोई दीर्घकालिक योजनाएं हैं जिससे भारत को विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिले। उन्होंने जानना चाहा कि देश में फुटबॉल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर क्या कदम उठाए गए हैं।

मांडविया ने कुराकाओ का जिक्र किए बिना जवाब दिया, ‘‘ विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना फुटबॉल की विश्व में सर्वोच्च संस्था फ़ीफ़ा द्वारा निर्धारित मानदंडों पर आधारित है। विश्व कप या विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए कदम उठाने सहित किसी विशिष्ट खेल के विकास की जिम्मेदारी संबंधित राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) की होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को देश में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दी है। एआईएफएफ ने सूचित किया है कि उसके पास फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए दीर्घकालिक योजना है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय टीमों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ’’

कुराकाओ कुल क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों के मामले में विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाला सबसे छोटा देश बन गया है। इसके विपरीत भारत, एक अरब से अधिक आबादी होने के बावजूद इस खेल में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है।

मांडविया से सरकार की खेलो इंडिया योजना की प्रगति के बारे में भी पूछा गया।

खेल मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, ‘‘अप्रैल 2024 तक खेलो इंडिया योजना के तहत देश भर के खेलो इंडिया केंद्रों में कुल 28214 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। देश भर में कुल 991 खेलो इंडिया केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।’’

भाषा पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में