भारतीय ग्रैंडमास्टर सेतुरमन ने बार्सीलोना ओपन जीता, मुरली तीसरे स्थान पर

भारतीय ग्रैंडमास्टर सेतुरमन ने बार्सीलोना ओपन जीता, मुरली तीसरे स्थान पर

भारतीय ग्रैंडमास्टर सेतुरमन ने बार्सीलोना ओपन जीता, मुरली तीसरे स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: August 27, 2021 1:24 pm IST

बार्सीलोना, 27 अगस्त ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर एस पी सेतुरमन ने बार्सीलोना ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया जबकि कार्तिकेयन मुरली तीसरे स्थान पर रहे ।

सेतुरमन ने नौ दौर में 7 . 5 अंक बनाये और वह रूस के दानिल युफा की तुलना में बेहतर टाइब्रेकर स्कोर के आधार पर विजयी रहे । युफा और सेतुरमन के समान अंक थे ।

नौवे और आखिरी दौर में सेतुरमन ने अराम हाकोबयान को हराया ।शीर्ष वरीयता प्राप्त सेतुरमन पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहे और छह बाजियां जीतने के अलावा तीन ड्रॉ खेली ।

 ⁠

आखिरी तीनों दौर में उन्होंने जीत दर्ज की और भारत के एन आर विसाख तथा आर्मेनिया के अराम हाकोबयान को हराया । उन्हें इस जीत से 8 . 5 ईएलओ अंक मिले जबकि मुरली को 6. 4 अंक मिले ।

सेतुरमन और मुरली ने पांचवें दौर में ड्रॉ खेला था । मुरली ने छह मुकाबले जीते , दो ड्रॉ खेले और छठे दौर में हाकोबयान से हार गए ।

भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर एन आर विग्नेश और महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में