भारतीय पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में, ज्योति 100 मीटर बाधा दौड़ से बाहर

भारतीय पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में, ज्योति 100 मीटर बाधा दौड़ से बाहर

भारतीय पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में, ज्योति 100 मीटर बाधा दौड़ से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: August 5, 2022 9:35 pm IST

बर्मिंघम, पांच अगस्त ( भाषा ) भारतीय पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में पहुंच गई ।

भारत के मुहम्मद अनस याहिया, नोह निर्मन टॉम, मोहम्मद अजमल और अमोज जैकब ने 3 : 06. 97 सेकंड का समय निकालकर स्वत: क्वालीफाई किया । भारतीय टीम कीनिया के बाद दूसरे स्थान पर रही ।

आखिरी चरण में भारतीय टीम चौथे स्थान पर थी लेकिन अमोज ने आखिर में दो धावकों को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया ।

 ⁠

दोनों हीट मिलाकर भारत छठे स्थान पर रहा ।

फाइनल रविवार को होगा ।

महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ज्योति याराजी पहले दौर की हीट से बाहर हो गई । उसने 13 . 18 का समय निकालकर दूसरी हीट में चौथा स्थान हासिल किया ।

महिलाओं की लंबी कूद फाइनल में एंसी सोजन फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाई । उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 6 . 25 मीटर का रहा और वह 13वें स्थान पर रही । क्वालीफिकेशन मानक 6 . 75 मीटर था या सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में