ब्रिज में हांगकांग से हारने के बाद भारतीय पुरूष टीम को रजत |

ब्रिज में हांगकांग से हारने के बाद भारतीय पुरूष टीम को रजत

ब्रिज में हांगकांग से हारने के बाद भारतीय पुरूष टीम को रजत

:   Modified Date:  October 6, 2023 / 04:56 PM IST, Published Date : October 6, 2023/4:56 pm IST

हांगझोउ, छह अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष टीम एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा में आखिरी बाधा पार नहीं कर सकी और उसे हांगकांग से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को स्वर्ण पदक के मुकाबले में हांगकांग ने 238 .1 . 152 से हराया ।

भारतीय टीम में संदीप ठकराल, जग्गी शिवदासानी, राजू तोलानी और अजय प्रभाकर थे जो हांगकांग को दो दिन में खेले गए छह सत्र में कोई चुनौती नहीं दे सके ।

पहले दो सत्र में 1 . 2 से पिछड़ने के बाद आज पहला सत्र भारत ने 32 . 42 से गंवाया । इसके बाद हांगकांग ने 38 . 17 से जीतकर विजयी बढत बना ली ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)