ब्रिज में हांगकांग से हारने के बाद भारतीय पुरूष टीम को रजत

ब्रिज में हांगकांग से हारने के बाद भारतीय पुरूष टीम को रजत

ब्रिज में हांगकांग से हारने के बाद भारतीय पुरूष टीम को रजत
Modified Date: October 6, 2023 / 04:56 pm IST
Published Date: October 6, 2023 4:56 pm IST

हांगझोउ, छह अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय पुरूष टीम एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा में आखिरी बाधा पार नहीं कर सकी और उसे हांगकांग से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम को स्वर्ण पदक के मुकाबले में हांगकांग ने 238 .1 . 152 से हराया ।

भारतीय टीम में संदीप ठकराल, जग्गी शिवदासानी, राजू तोलानी और अजय प्रभाकर थे जो हांगकांग को दो दिन में खेले गए छह सत्र में कोई चुनौती नहीं दे सके ।

 ⁠

पहले दो सत्र में 1 . 2 से पिछड़ने के बाद आज पहला सत्र भारत ने 32 . 42 से गंवाया । इसके बाद हांगकांग ने 38 . 17 से जीतकर विजयी बढत बना ली ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में