भारत की झोली में 29वां पदक, लॉन बाउल्स में भारतीय पुरुष टीम ने जीता गोल्ड
भारत की झोली में 29वां पदक, लॉन बाउल्स में भारतीय पुरुष टीम ने जीता गोल्ड! Indian men's team won 29th medal in Commonwealth Games
Indian men's team won 29th medal
नईदिल्ली। Indian men’s team won 29th medalकॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष टीम को एक और कामयाबी हाथ लगी है। भारतीय पुरुष टीम ने लॉन बाउल्स में नॉर्दन आयरलैंड को 5-18 से हराकार रजत पदक अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारत ने पांचवें राउंड में पहला प्वांइट हासिल किया है।
10वें राउंड के बाद भारत का स्कोर 5 तो नीदलैंड 12 अंकों के साथ अपना दबदबा बनाए हुआ था। मुकाबले में नॉर्दन आयरलैंड के खिलाफ भारतीय लॉन बाउल्स खिलाड़ी बैकफुट पर नजर आए। इस तरह भारतीय टीम को लॉन बाउल्स को मेन फोर इवेंट में 18.5 से हार का सामना करना पड़ा।.
लॉन बाउल्स में भारतीय पुरुष की टीम ने रजत पदक जीता।#CommonwealthGames2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2022

Facebook



