भारतीय पैरा तीरंदाज सरिता कुमारी क्वार्टरफाइनल में
भारतीय पैरा तीरंदाज सरिता कुमारी क्वार्टरफाइनल में
पेरिस, 31 अगस्त (भाषा) भारतीय पैरा तीरंदाज सरिता कुमारी ने शनिवार को यहां पैरालंपिक में इटली की एलेनोरा सार्टी को एकतरफा मुकाबले में 141-135 से हराकर कंपाउंड महिला ओपन वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
नौवीं वरीयता प्राप्त सरिता ने सिर्फ एक अंक गंवाकर चार अंक की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर अपनी बढ़त को पांच अंक तक पहुंचा दिया। इसमें उन्होंने केंद्र के करीब एक शॉट लगाया।
वहीं उनसे ऊंची रैंकिंग वाली इटली की प्रतिद्वंद्वी ने दो बार 10 अंक हासिल किए। लेकिन सरिता ने नियंत्रण बनाये रखा और जीत दर्ज की।
सरिता ने पहले दौर के मुकाबले में मलेशिया की नूर जन्नतन अब्दुल जलील को 138-124 से हराया था।
क्वार्टरफाइनल में सरिता का सामना तुर्की की ओनजुन क्यूर गिर्डी से होगा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



