इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, खेल के दौरान की थी ये बड़ी गलती
Priyanka Nutakki chess: प्रियंका नुटक्की को उनके जैकेट की जेब में ‘इयरबड’ होने के कारण इटली में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया। फिडे ने कहा, क
Priyanka Nutkki out of World Junior Chess Championship
चेन्नई। Priyanka Nutakki chess: भारत की महिला ग्रैंडमास्टर प्रियंका नुटक्की को उनके जैकेट की जेब में ‘इयरबड’ होने के कारण इटली में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया। शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे ने यह जानकारी दी। बीस साल की प्रियंका (ईएलओ रेटिंग 2326) की जैकेट की जेब से नियमित तलाशी के दौरान ‘इयरबड’ का जोड़ा मिला जो शतरंज टूर्नामेंट के दौरान प्रतिबंधित चीज है।
इस एक्ट्रेस ने जालीदार ड्रेस पहन कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट, कर्वी फिगर देख फैंस हो रहे मदहोश
Priyanka Nutakki chess: फिडे ने कहा, प्रियंका की ओर से धोखाधड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन खेलने के हॉल में इयरबड लाने की सख्त मनाही है। बाजी के दौरान इन उपकरणों को रखना ‘फेयरप्ले’ की नीतियों का उल्लंघन है और इसकी सजा बाजी गंवाने तथा टूर्नामेंट से बाहर किया जाना है। प्रियंका ने छठे दौर में जो अंक हासिल किए वह उनकी प्रतिद्वंद्वी गोवहार बेदुलायेवा को दे दिए गए।
फोटोशूट के लिए इस एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने खोल दिए जैकेट के बटन, तस्वीरें हो रही खूब वायरल
Priyanka Nutakki chess: भारतीय टीम की अपील पर टूर्नामेंट की अपील समिति ने प्रियंका को बाहर किए जाने के फैसले की पुन: पुष्टि की। प्रतिक्रिया के लिए भारतीय टीम के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। प्रियंका ने शुरुआती पांच दौर में तीन जीत और दो ड्रॉ से चार अंक जुटाए थे।

Facebook



