डकार रैली में भारतीय राइडर संतोष की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, कोमा में रखा गया | Indian rider Santosh's bike crashed at Dakar rally, placed in coma

डकार रैली में भारतीय राइडर संतोष की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, कोमा में रखा गया

डकार रैली में भारतीय राइडर संतोष की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, कोमा में रखा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : January 7, 2021/3:55 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) भारत के जाने माने मोटरसाइकल रेसर सीएस संतोष को सऊदी अरब में चल रही डकार रैली के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा और उन्हें दवा देकर कोमा की स्थिति में रखा गया है। उन्हें एयर एंबुलेंस में रियाद के अस्पताल में ले जाया गया है।

दुनिया की सबसे बड़ी रैलियों में से एक में हीरो मोटोस्पार्ट्स टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 37 साल के संतोष की बाइक बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई।

हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने बयान में कहा, ‘‘हमें यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि उसे (संतोष को) कोई बड़ी शारीरिक चोट नहीं लगी है। बस उसका दायां कंधा खिसक गया है और सिर में आघात है। नवीनतम स्कैन में ऐसी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखी जिससे उनके उबरने पर असर पड़े।’’

बयान में कहा गया, ‘‘उसका उपचार कर रही मेडिकल टीम ने फैसला किया कि उसकी चोट को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ यह होगा कि उसके शरीर की कार्यप्रणाली को न्यूनतम तक सीमित कर दिया जाए और उसे कृत्रिम कोमा में रखा जाए।’’

यह दुर्घटना उसी चरण में हुई जिसमें पिछले साल टीम के राइडर पाउलो गोंजालवेज की डकार 2020 में हिस्सा लेते हुए दुर्घटना में मौत हो गई थी। गोंजालवेज की मौत के बाद टीम रैली से हट गई थी।

सातवीं बार डकार रैली में हिस्सा ले रहे संतोष को चौथे चरण की लगभग 135 किमी दूरी के दौरान दुर्घटना का सामना करना पड़ा।

संतोष को 2013 में अबुधाबी डेजर्ट चैलेंज में भी दुर्घटना का सामना करना पड़ा था जब उनकी सुजूकी एमएक्स450एक्स में लाग लगने से उनके गले के आसपास का हिस्सा जल गया था।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers