भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
IND vs ENG 1st ODI
नई दिल्ली : Indian team defeated England : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखते हुए इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर टीम इंडिया ने की पहले बल्लेबाजी
Indian team defeated England : बता दें कि, शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। भारत ने जडेजा की 46 रनों की नाबाद पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके बाद इंग्लिश टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस तरह 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार, 10 जुलाई को खेला जाएगा।
भुवनेश्वर कुमार ने लिए 3 विकेट
Indian team defeated England : ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए। टीम में वापसी कर रहे पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले। हर्षल पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी 1-1 सफलता हासिल की।

Facebook



