नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) भारत की 16 सदस्यीय बैडमिंटन टीम 25 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाली आगामी बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शनिवार को स्पोकेन (वाशिंगटन, अमेरिका) के लिए रवाना हो गई।
टीम ने रवानगी से पहले एक से 20 सितंबर तक गुवाहाटी के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था।
भारतीय टीम में ओडिशा ओपन 2022 चैंपियन उन्नति हुडा और दो बार के अंडर-19 ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग चैंपियन आयुष शेट्टी शामिल हैं।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘तीन सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों के कौशल को मजबूत करना और टीम में एकजुटता बढाना था क्योंकि वे व्यक्तिगत स्पर्धाओं के साथ-साथ टीम चैंपियनशिप में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।’’
टूर्नामेंट में टीम स्पर्धा का आयोजन 25 से 30 सितंबर जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा का आयोजन दो से आठ अक्टूबर तक होगा।
भारतीय टीम ग्रुप डी में कुक आईलैंड के खिलाफ 25 सितंबर को अपना अभियान शुरू करेगी। इस ग्रुप में जर्मनी, ब्राजील और डोमिनिकन रिपब्लिकन शामिल है।
भारतीय टीम:
बालक वर्ग एकल: आयुष शेट्टी, तुषार सुवीर, लोकेश रेड्डी, निकोलस नाथन राज ।
बालिका एकल: उन्नति हुडा, तारा शाह, देविका सिहाग, श्रियांशी वलीशेट्टी ।
बालक युगल: निकोलस नाथन राज / तुषार सुवीर, दिव्यम अरोड़ा / मयंक राणा ।
बालिका युगल: राधिका शर्मा / तन्वी शर्मा, वेन्नला के / श्रियांशी वलीशेट्टी ।
मिश्रित युगल: समरवीर / राधिका शर्मा, सात्विक रेड्डी के / वैष्णवी खडकेकर।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवरों के चरण से हटे…
11 hours ago