भारतीय टीमें एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में
भारतीय टीमें एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में
चेन्नई, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शुक्रवार को यहां अपनी-अपनी स्पर्धाओं में जीत दर्ज करके 21वीं एशियाई जूनियर टीम स्क्वाश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
राउंड रोबिन के आधार पर चल रहे मैचों के आखिरी दिन दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम ने मलेशिया को 2-1 से हराया। भारत की तरफ से पार्थ अंबानी और शौर्य बावा ने जीत दर्ज की जबकि कृष्ण मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल में भारत का सामना कोरिया से होगा। दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और मलेशिया के बीच खेला जाएगा।
महिलाओं के वर्ग में भारत ने सिंगापुर को 3-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना मलेशिया होगा। हांगकांग और जापान दूसरे सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द

Facebook



