न्यूजीलैंड दौरे के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, वनडे में मिताली और टी 20 में हरमनप्रीत को कमान

न्यूजीलैंड दौरे के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, वनडे में मिताली और टी 20 में हरमनप्रीत को कमान

न्यूजीलैंड दौरे के लिए महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, वनडे में मिताली और टी 20 में हरमनप्रीत को कमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: December 22, 2018 9:58 am IST

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अगले महीने प्रस्तावित न्यूजीलैंड दौरे के लिए मिताली राज और हरमनप्रीत कौर को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है। वहीं फॉर्म खराब होने वजह से वेदा कृष्णामूर्ति को टीम से बाहर रखा गया है।

24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारती महिला क्रिकेट टीम का यह पहला मौका होगा कि वह विदेशी धरती मैच खेलेगी। डब्ल्यूवी रमन को मुख्य कोच बनाए जाने के बाद भारत की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया गया। मिताली ने शुक्रवार को चयन समिति की बैठक में भाग लिया जबकि ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रही हरमनप्रीत स्काइप के जरिये बैठक में शामिल हुईं।

सलेक्शन कमेटी की हेड हेमलता काला ने बीसीसीआइ सीईओ राहुल जौहरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी की मौजूदगी में सामने टीम का ऐलान किया। वनडे टीम में वेदा की जगह मोना मेश्राम को शामिल किया गया है। टी-20 टीम में चोटिल पूजा वस्त्रकार की जगह शिखा पांडे को चुना गया है, वहीं वेदा की जगह प्रिया पूनिया को लिया गया।

 ⁠

महिला वनडे टीम- मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, डी हेमलता, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे।

यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में सीएम बघेल, ट्वीट कर कहा-सांस्कृतिक और राजनीतिक विरासत की मिसाल 

महिला टी-20 टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, अनुजा पाटिल, डी हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरूंधति रेड्डी, प्रिया पूनिया।  


लेखक के बारे में