भारतीय महिला गोल्फर निष्ठा मदान सातवें स्थान पर रहीं

भारतीय महिला गोल्फर निष्ठा मदान सातवें स्थान पर रहीं

भारतीय महिला गोल्फर निष्ठा मदान सातवें स्थान पर रहीं
Modified Date: May 29, 2023 / 03:08 pm IST
Published Date: May 29, 2023 3:08 pm IST

फ्लोरिडा, 29 मई (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर निष्ठा मदान ने इनोवा मिशन इन रिजॉर्ट एंड क्लब चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पांच अंडर 68 का मजबूत कार्ड खेला जिसकी बदौलत वह संयुक्त सातवें स्थान पर रहीं।

निष्ठा ने इस तरह सत्र में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनायी।

पहले दो दिन उन्होंने 75 और 71 के कार्ड खेले थे। अंतिम दौर में अपने 68 स्कोर के दौरान उन्होंने सात बर्डी लगायी और दो बोगी की। इससे उनका कुल स्कोर पांच अंडर 214 रहा।

 ⁠

टूर्नामेंट में अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स कट से चूक गयी थीं।

भाषा

नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में