भारतीय महिला और पुरूष टीमों ने रोलर स्केटिंग में कांस्य पदक जीता

भारतीय महिला और पुरूष टीमों ने रोलर स्केटिंग में कांस्य पदक जीता

भारतीय महिला और पुरूष टीमों ने रोलर स्केटिंग में कांस्य पदक जीता
Modified Date: October 2, 2023 / 08:52 am IST
Published Date: October 2, 2023 8:52 am IST

हांगझोउ, दो अक्टूबर (भाषा ) भारतीय रोलर स्केटर्स ने एशियाई खेलों में सोमवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरूष और महिला 3000 मीटर टीम रिले स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते ।

संजना बथूला, कार्तिका जगदीश्वरन , हीरल साधू और आरती कस्तूरी राज की भारतीय चौकड़ी ने 4 : 34 . 861 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक हासिल किया ।

चीनी ताइपै को स्वर्ण और दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला ।

 ⁠

पुरूष वर्ग में आर्यनपाल सिंह घुमन, आनंद कुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले और विक्रम इंगले ने 4 : 10 . 128 सेकंड के समय के साथ कांसे का तमगा अपने नाम किया ।

चीनी ताइपै को स्वर्ण और दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला ।

भारतीय रोलर स्केटर्स ने ग्वांग्झू में 2010 एशियाई खेलों में पुरूषों की फ्री स्केटिंग और पेयर्स स्केटिंग में कांस्य पदक जीते थे ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में