आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत की राह पर लौटना चाहेगी भारतीय महिला हॉकी टीम |

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत की राह पर लौटना चाहेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत की राह पर लौटना चाहेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

:   Modified Date:  May 19, 2023 / 06:57 PM IST, Published Date : May 19, 2023/6:57 pm IST

एडीलेड, 19 मई ( भाषा) निराशाजनक शुरूआत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को दुनिया की तीसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत की राह पर लौटकर श्रृंखला में बराबरी करना चाहेगी ।

इस साल के आखिर में होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी के लिये अहम मानी जा रही इस श्रृंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 . 2 से हराया ।

आस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड पंक्ति ने भारतीय डिफेंस को शुरू ही से दबाव में रखा । पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी लेकिन दूसरे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया ने छह मिनट के भीतर दो गोल दागे । तीसरे क्वार्टर में दो और गोल हुए । वहीं भारतीय टीम के लिये संगीता कुमारी ने 29वें और शर्मिला देवी ने 40वें मिनट में गोल किया ।

भारतीय टीम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया । कप्तान सविता ने कई गोल बचाये लेकिन बाकी डिफेंडरों से उन्हें इतना सहयोग नहीं मिल सका जिससे आस्ट्रेलिया ने आसानी से गोल दागे ।

पहले टेस्ट में भारत ने कई पेनल्टी कॉर्नर भी बर्बाद किये । आखिरी क्वार्टर में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर भी नवनीत कौर गोल नहीं कर सकी ।

तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा । इसके बाद भारतीय टीम 25 और 27 मई को आस्ट्रेलिया ए से खेलेगी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)