भारतीय महिला टीम प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरा मैच हारी |

भारतीय महिला टीम प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरा मैच हारी

भारतीय महिला टीम प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरा मैच हारी

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 11:19 AM IST, Published Date : May 24, 2024/11:19 am IST

एंटवर्प ( बेल्जियम), 24 मई ( भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और इस बार उसे बेल्जियम ने 2 . 0 से हराया ।

नये कोच हरेंद्र सिंह और कप्तान सलीमा टेटे के साथ भारतीय महिला टीम को बुधवार को पहले मैच में अर्जेंटीना ने 5 . 0 से हराया था ।

बेल्जियम के लिये दोनों गोल फील्ड गोल थे जो 34वें मिनट में अलेक्सिया टी सरस्टेवेंस और दो मिनट बाद डेवाएट लुईस ने किये ।

भारत ने आक्रामक शुरूआत करके पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया था लेकिन गोल नहीं हो सका । पहले दो क्वार्टर में भारतीय डिफेंस काफी मुस्तैद रहा और बेल्जियम को गोल करने के मौके नहीं दिये ।

बेल्जियम को पहले क्वार्टर के आखिर में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने उसे बचा लिया । दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने लगातार हमले बोले लेकिन भारतीयों ने उसका माकूल जवाब दिया ।

ब्रेक के बाद बेल्जियम ने हमले तेज कर दिये ओर तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में अलेक्सिया ने पहला गोल दागा । इसके दो मिनट बाद ही डेवाएट ने दूसर गोल कर दिया ।

भारत ने चौथे क्वार्टर में कुछ प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली ।

भारत को अब शनिवार को बेल्जियम से खेलना है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)