भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में शूटआउट में इंग्लैंड से हारी

भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में शूटआउट में इंग्लैंड से हारी

भारतीय महिला टीम एफआईएच प्रो लीग में शूटआउट में इंग्लैंड से हारी
Modified Date: February 16, 2025 / 08:05 pm IST
Published Date: February 16, 2025 8:05 pm IST

भुवनेश्वर, 16 फरवरी (भाषा ) भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के मैच में रविवार को इंग्लैंड से शूटआउट में 1 . 2 से हार गई जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर था ।

इंग्लैंड के लिये निर्धारित समय में पेजी गिलोट (40वां मिनट ) और टेसा हॉवर्ड (56वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये । भारत के लिये नवनीत कौर (53वां ) और रूतुजा दादोसा पिसल (57वां) ने गोल किये । नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया जबकि रूतुजा का फील्ड गोल था ।

शूटआउट में नवनीत ही भारत के लिये गोल कर सकी जबकि कप्तान सलीमा टेटे, सुनेलिता टोप्पो और लालरेम्सियामी नाकाम रहे ।

 ⁠

इंग्लैंड के लिये लिली वाकर और कप्तान सोफी हैमिल्टन ने गोल दागे ।

इस जीत से इंग्लैंड को एक बोनस अंक भी मिल गया । भारत ने शनिवार को पहले चरण में इंग्लैंड को 3 . 2 से हराया था ।

भारत का सामना अब मंगलवार को स्पेन से होगा ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में