भारतीय महिला टीम की एफआईएच प्रो लीग में आठवीं हार

भारतीय महिला टीम की एफआईएच प्रो लीग में आठवीं हार

भारतीय महिला टीम की एफआईएच प्रो लीग में आठवीं हार
Modified Date: June 29, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: June 29, 2025 10:39 pm IST

बर्लिन, 29 जून (भाषा) एफआईएच प्रो लीग से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम को रविवार को यहां दो बार एक गोल की बढ़त गंवाने के बाद चीन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम की इस प्रतियोगिता में यह लगातार आठवीं हार है।

भारत इस हार के बाद 16 मैचों में 10 अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में सबसे नीचे रहा। आखिरी स्थान पर रहने के कारण भारतीय महिला टीम शीर्ष स्तर के प्रो लीग से दूसरे स्तर की वैश्विक टूर्नामेंट नेशंस कप में रेलीगेट हो गयी।

 ⁠

सुनेलिता टोप्पो (नौवें मिनट) और रुतुजा पिसल (38वें) ने भारत के लिए गोल किये जबकि  झांग यिंग (19वें, 39वें) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को खत्म किया और फिर जू वेन्यू ने 53वें मिनट में गोल कर  चीन की जीत पक्की कर दी।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में