भारतीय युवा मुक्केबाजों ने वोजवोदिना टूर्नामेंट में 19 पदक जीते

भारतीय युवा मुक्केबाजों ने वोजवोदिना टूर्नामेंट में 19 पदक जीते

भारतीय युवा मुक्केबाजों ने वोजवोदिना टूर्नामेंट में 19 पदक जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: September 19, 2022 6:52 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय युवा मुक्केबाजों ने सोमवार को सर्बिया में 40वें ‘गोल्डन ग्लव ऑफ वोजवोदिना’ युवा मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंतिम दिन 10 स्वर्ण पदक जीतकर कुल 19 पदक से अभियान समाप्त किया।

भावना शर्मा (48 किग्रा), देविका घोरपाडे (52 किग्रा), कुंजारानी देवी (60 किग्रा), रवीना (63 किग्रा) और कीर्ति (+81 किग्रा) ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जबकि सभी 12 प्रतिभागी पदक के साथ लौंटी।

मुस्कान (75 किग्रा) और प्रांजल यादव (81 किग्रा) ने फाइनल में हारकर रजत पदक जीते जबकि कशिश (50 किग्रा), नीरू (54 किग्रा), आर्या (57 किग्रा), प्रियंका (66 किग्रा) और लाशू (70 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किये।

 ⁠

पुरूष मुक्केबाजों में विश्वनाथ (48 किग्रा), आशीष (54 किग्रा) और साहिल (71 किग्रा) ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 5-0 से जीत हासिल की। वहीं जादूमणि (51 किग्रा) और भरत जून (92 किग्रा) ने 4-1 के अंतर की जीत से स्वर्ण पदक जीते।

निखिल (57 किग्रा) और दीपक (75 किग्रा) को कांस्य पदक मिले।

जादूमणि को ‘टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फाइटर’ और रवीना को ‘सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज’ चुना गया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में