युवा एशियाई पैरा खेल 2025 में भारतीयों का चमकदार प्रदर्शन

युवा एशियाई पैरा खेल 2025 में भारतीयों का चमकदार प्रदर्शन

युवा एशियाई पैरा खेल 2025 में भारतीयों का चमकदार प्रदर्शन
Modified Date: December 12, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: December 12, 2025 7:36 pm IST

दुबई, 12 दिसंबर (भाषा) भारत के पैरा खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां युवा एशियाई पैरा खेल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें बेबी सहाना रवि और विश्व विजय तांबे ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता।

सहाना रवि ने पैरा टेबल टेनिस के क्लास एसएफ-9 (अंडर-23) वर्ग में फिलीपींस की ले मैरी मैंगिनसे को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक जीता।

विजय तांबे ने उत्तर कोरिया के क्वांग नाम सो के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद क्लास एसएम-10 वर्ग में भारत के खाते रजत पदक जोड़ा।

 ⁠

दस से 13 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 11 खेल स्पर्धाओं तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बोचया, गोलबॉल, पावरलिफ्टिंग, तैराकी, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, व्हीलचेयर बास्केटबॉल और पंजा में मुकाबला होगा।

भारत ने 99 खिलाड़ियों का दल भेजा है जिसमें 61 पुरुष और 38 महिलाएं हैं जो आठ खेल स्पर्धाओं में मुकाबला करेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में