भारत की अनाहत सिंह ने जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट जीता

भारत की अनाहत सिंह ने जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट जीता

भारत की अनाहत सिंह ने जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: December 22, 2021 7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) भारत की अनाहत सिंह ने फिलाडेल्फिया में प्रतिष्ठित जूनियर अमेरिकी ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट का अंडर-15 लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता।

दिल्ली की 13 साल ही अनाहत ने फाइनल में मिस्र की जेदा मारेई को 11-9 11-5 8-11 11-5 से हराया।

सेमीफाइनल में अनाहत ने अमेरिकी जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन डिक्सन हिल को 11-8 11-9 11-5 से हराया था।

 ⁠

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित जूनियर स्क्वाश टूर्नामेंट में से एक जूनियर अमेरिकी ओपन में 41 देशों के 850 से अधिक शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

टूर्नामेंट का आयोजन फिलाडेल्फिया के आर्लेन स्पेक्टर सेंटर में किया गया।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में