भारत की अनुपमा ने यी को हराकर विश्व स्नूकर खिताब जीता

भारत की अनुपमा ने यी को हराकर विश्व स्नूकर खिताब जीता

भारत की अनुपमा ने यी को हराकर विश्व स्नूकर खिताब जीता
Modified Date: November 13, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: November 13, 2025 8:48 pm IST

दोहा, 13 नवंबर (भाषा) भारत की अनुपमा रामचंद्रन ने दबाव में अपना धैर्य बनाए रखते हुए बृहस्पतिवार को हांगकांग की एनजी ऑन यी को हराकर विश्व स्नूकर खिताब जीत लिया।

चेन्नई की 23 वर्षीय अनुपमा ऑन यी को 3-2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व स्नूकर (15 रेड) का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

पिछले साल एशियाई स्नूकर का खिताब जीतने वाली अनुपमा को अंत में भाग्य का साथ मिला जब तीन बार की चैंपियन ऑन यी निर्णायक गेम में 60-61 के स्कोर पर अंतिम शॉट में चूक गईं। इसके बाद अनुपमा ने खिताब अपने नाम कर लिया।

 ⁠

अनुपमा ने बुधवार देर रात सेमीफाइनल में हमवतन कीर्तना पांडियन को 3-1 से हराया था।

बेस्ट ऑफ फाइव फ्रेम के फाइनल में अनुपमा ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद अगला फ्रेम जीतकर स्कोर 1-1 किया। भारतीय खिलाड़ी ने तीसरा फ्रेम गंवाया लेकिन फिर चौथा फ्रेम जीतकर स्कोर 2-2 कर दिया।

अनुपमा ने इसके बाद निर्णायक फ्रेम में भाग्य की बदौलत जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में