CWG में भारत की बेटी साक्षी मलिक ने देश को दिलाया 8वां गोल्ड, फाइनल में विरोधी को किया चित
CWG में भारत की बेटी साक्षी मलिक ने देश को दिलाया 8वां गोल्ड! India's daughter Sakshi Malik won 8th gold for the country in CWG
नईदिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय रेसलर्स का एक और चलवा देखने को मिला है। बर्मिंघम में चल रहे गेम्स के आठवें चार.चार भारतीय रेसलर्स फाइनल में अपनी जगह बना ली है। साक्षी ने फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एन्ना गोडिनेज गोंजालेज को हराया।
Read More: इस देश में घटी बेरोजगारी दर, जुलाई में 5 लाख 28 हजार लोगों को मिली नौकरी
रेसलर्स में बजरंग पूनियाए दीपक पूनियाए साक्षी मलिक और अंशु मलिक के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



