भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमटी

भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमटी

भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमटी
Modified Date: July 12, 2025 / 10:50 pm IST
Published Date: July 12, 2025 10:50 pm IST

लंदन, 12 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गयी।

इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 387 रन बनाये थे।

शुरुआती पारी के बाद दोनों टीमों का स्कोर एक समान है।

 ⁠

भारत के लिए लोकेश राहुल ने 100 जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे।उन्होंने 84 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में