भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने कैनबरा चिल को 3-1 से हराया

भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने कैनबरा चिल को 3-1 से हराया

भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने कैनबरा चिल को 3-1 से हराया
Modified Date: September 30, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: September 30, 2025 6:43 pm IST

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), 30 सितंबर (भाषा)  ईशिका के दो गोलों की मदद से भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के क्लब कैनबरा चिल को 3-1 से हरा कर इस दौरे की दूसरी जीत दर्ज की।

ईशिका ने 13वें और 39वें मिनट में गोल किए, जबकि सोनम ने 27वें मिनट में गोल दागा। भारतीय टीम ने 11वें मिनट में गोल खाने के बावजूद मैच में दबदबा बनाए रखा।

कैनबरा चिल के लिए, नाओमी इवांस ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। यह  हालांकि घरेलू टीम के लिए एकमात्र सफलता थी, क्योंकि भारत ने दो मिनट बाद ही पलटवार किया जब ईशिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया।

 ⁠

सोनम ने स्कोर 1-1 से बराबर होने के बाद मध्यांतर से पहले मैदानी गोल करके भारत को बढ़त दिला दी।

ईशिका ने मैच के तीसरे क्वार्टर में अपना दूसरा गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया।

भारत ने दौरे पर अब तक दो मैच जीते हैं और दो हारे हैं। टीम बृहस्पतिवार को कैनबरा चिल के खिलाफ अपना अंतिम दौरा मैच खेलेगी।

भाषा

आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में