भारत के पर्व चौधरी ने युवा एवं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारत के पर्व चौधरी ने युवा एवं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भारत के पर्व चौधरी ने युवा एवं जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
Modified Date: May 5, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: May 5, 2025 12:53 pm IST

लीमा (पेरू), पांच मई (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक पर्व चौधरी ने यहां आईडब्ल्यूएफ युवा और जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।

पर्व ने लड़कों के युवा वर्ग के 96 किग्रा भार वर्ग में कुल 315 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 140 किग्रा वजन उठाया। क्लीन एवं जर्क में उन्होंने 175 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

मौजूदा टूर्नामेंट में यह भारत का तीसरा पदक है। ज्योशना सबर (40 किग्रा) और हर्षबर्धन साहू (49 किग्रा) ने भी पिछले सप्ताह अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे।

 ⁠

विश्व चैंपियनशिप में, ओलंपिक खेलों के विपरीत, स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं।

भाषा पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में