भारत के स्कीट निशानेबाज विश्व कप में क्वालीफिकेशन की चुनौती पार नहीं कर सकें |

भारत के स्कीट निशानेबाज विश्व कप में क्वालीफिकेशन की चुनौती पार नहीं कर सकें

भारत के स्कीट निशानेबाज विश्व कप में क्वालीफिकेशन की चुनौती पार नहीं कर सकें

:   Modified Date:  March 28, 2023 / 09:48 PM IST, Published Date : March 28, 2023/9:48 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारतीय स्कीट निशानेबाज मंगलवार को साइप्रस के लारनाका में चल रहे आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में महिला और पुरुष दोनों के व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वालीफिकेशन चरण से बाहर हो गए।  

राइजा ढिल्लों भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रही। वह महिला स्कीट में 114 के स्कोर के साथ 16वें पायदान पर रही।

परीनाज धालीवाल 108 अंक के साथ 33वें  जबकि अरीबा खान (105 अंक) 40वें स्थान पर रहीं।

पुरुष स्कीट में भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा (116 अंक) 33वें स्थान पर रहे जबकि अभय सिंह सेखों (108 अंक) 74वें और मानसिंह (105 अंक) 108वें स्थान पर रहे।

भारत की दो स्कीट जोड़ियां बुधवार को  मिश्रित टीम स्कीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इसमें  राइजा और मान सिंह की जोड़ी के अलावा अरीबा और अंगद की जोड़ी चुनौती पेश करेगी।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers