भारत के तीन विकेट 33 रन पर गिरे, अभी भी लक्ष्य से 307 रन दूर

भारत के तीन विकेट 33 रन पर गिरे, अभी भी लक्ष्य से 307 रन दूर

भारत के तीन विकेट 33 रन पर गिरे, अभी भी लक्ष्य से 307 रन दूर
Modified Date: December 30, 2024 / 07:08 am IST
Published Date: December 30, 2024 7:08 am IST

मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) जीत के लिये 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को पहले ही सत्र में तीन विकेट मात्र 33 रन पर गंवा दिये ।

अभी भी भारतीय टीम लक्ष्य से 307 रन पीछे है ।

कप्तान रोहित शर्मा (नौ) और विराट कोहली (पांच) रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके ।

 ⁠

लंच के समय यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में