International Masters League: युवराज और रायडू का ‘तूफान’, गेंदबाजी में बिन्नी का कहर, रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को इतने रनों से दी शिकस्त

युवराज और रायडू का 'तूफान', गेंदबाजी में बिन्नी का कहर, International Masters League: Yuvraj and Rayudu's 'storm', Binny's havoc in bowling

International Masters League: युवराज और रायडू का ‘तूफान’, गेंदबाजी में बिन्नी का कहर, रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को इतने रनों से दी शिकस्त
Modified Date: March 9, 2025 / 03:15 pm IST
Published Date: March 9, 2025 7:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच पहला मैच
  • रोमांचक मैच में इंडिया मास्टर्स की सात रनों से जीत

रायपुरः International Masters League राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच की शुरुआत हो गई है। शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच पहला मैच खेला गया। रोमांचक मैच में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रनों से मात दी। इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 253 रन बनाए। जबाव में उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम महज 246 रन बनाई।

Read More : Aaj Ka Rashifal: कष्ट में कटेगा इन राशि वालों का दिन, सिंह और तुला वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

International Masters League टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाने में कामयाब हुई थी। पारी का आगाज करते हुए अंबाती रायुडू ने 35 गेंद में 63, जबकि उनके साथी सलामी जोड़ीदार सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन युवराज सिंह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने अंदाज में नजर आए। मैच के दौरान उन्होंने महज 20 गेंदों का सामना किया। इस बीच 245.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन खूबसूरत छक्के निकले।

 ⁠

Read More : MP Budget Session 2025: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, ये नेता होंगे शामिल 

शुरुआत अच्छी, लेकिन नहीं मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत भी काफी जबर्दस्त रही। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए ड्वेन स्मिथ ने 34 गेंद में 232.35 की स्ट्राइक रेट से 79 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा उनके साथी सलामी जोड़ीदार विलियम पर्किन्स ने 24 गेंद में 52 और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस ने 13 गेंद में 38 रन बनाए। इसके बावजूद वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही और पूरी टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 246 रन तक ही पहुंच पाई।

“क्रिकेट के भगवान” से मिलकर अच्छा लगा

स्टेडियम में मैच के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री साय भी पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। कप्तान सचिन तेंदुलकर खुद इंडिया लीजेंड के खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री को मुलाकात करते दिखे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की धरती पर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भाग लेने आए सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का हृदय से स्वागत है। यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि हम क्रिकेट जगत के दिग्गजों को एक साथ खेलते हुए देख रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सचिन तेंदुलकर से मुलाकात के बाद कहा कि, हमने सचिन को अब तक सिर्फ टीवी पर खेलते हुए देखा था, लेकिन आज उनसे प्रत्यक्ष भेंट का अवसर मिला। यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। सचिन भविष्य में भी छत्तीसगढ़ में खेलेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।