अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के रहने की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के रहने की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के रहने की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: November 12, 2020 6:47 am IST

लुसाने, 12 नवंबर ( एपी ) कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने की दिशा में इस सप्ताह हुई प्रगति और जापान में खेल आयोजनों से उत्साहित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उम्मीद जताई है कि अगले साल तोक्यो ओलंपिक में स्पर्धाओं के दौरान दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे ।

इस साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से होंगे ।

फाइजर कंपनी ने अपनी वैक्‍सीन के शुरुआती ट्रायल में 90% असरदार होने का दावा किया है। इसके अलावा जापान ने पिछले रविवार को अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक स्पर्धा का सफल आयोजन किया ।

 ⁠

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा ,‘‘ इन घटनाओं को देखकर हमें विश्वास हो चला है कि ओलंपिक स्थानों पर अच्छी संख्या में दर्शक आ सकेंगे ।’’

यह पूछने पर कि क्या आईओसी ओलंपिक प्रतिभागियों के लिये वैक्सीन डोज खरीदेगी, बाक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई निर्माताओं से संपर्क जारी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वैक्सीन सबसे पहले उन लोगों को दी जानी चाहिये जो अधिक जोखिम पर है ।जैसे नर्स, डॉक्टर और सारे कोरोना योद्धा जिन्होंने हमें जीवित रखा है ।’’

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में