इकबाल ने स्नूकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में आडवाणी के खिलाफ उलटफेर किया

इकबाल ने स्नूकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में आडवाणी के खिलाफ उलटफेर किया

इकबाल ने स्नूकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में आडवाणी के खिलाफ उलटफेर किया
Modified Date: November 18, 2025 / 08:12 pm IST
Published Date: November 18, 2025 8:12 pm IST

मस्कट, 18 नवंबर (भाषा) तीन बार के आईबीएसएफ विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी को मंगलवार को यहां स्नूकर विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के असजद इकबाल के हाथों 0-4 से हार का सामना करना पड़ा।

अंतिम-32 मुकाबले में एक अन्य भारतीय हुसैन खान को 3-0 हराने वाले इकबाल ने ‘बेस्ट-ऑफ-सेवन फ्रेम’ में आडवाणी को कोई मौका नहीं दिया।

इकबाल ने 81, 45, 68 और 49 के फ्रेम के साथ एकतरफा जीत दर्ज की।

 ⁠

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में आदित्य मेहता को हांगकांग चीन के चांग यू किउ के खिलाफ 2-4 से हार का सामना करना पड़ा।

आडवाणी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन बृजेश दमानी को 4-1 से हराया था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में